Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला स्तरीय जूनियर बालक एथलेटिक्स एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल विभाग, बलिया द्वारा हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचन्द जी के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाये जाने के अन्तर्गत 26 सेे 31 अगस्त तक विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन कराये जाने के अन्तर्गत खेल सप्ताह के अन्तिम दिसव जूनियर बालकों की जिला स्तरीय एथलेटिक्स एवं रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में किया गया। जिसमें एथलेटिक्स में 60 बालक एवं रस्सा कस्सी में कुल 04 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ई0 अरूण सिंह अध्यक्ष जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, एवं विशिष्ट अतिथि श्री मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। अतिथि का स्वागत श्री जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी द्वारा बैज लगा कर एवं अजय प्रताप साहू ने मार्ल्यापण कर किया गया। एथलेटिक्स में 100 मी0 में प्रथम पंकज कुमार द्वितीय रजनीश यादव तृतीय कमलेश यादव, 200 मी0 में प्रथम दीपक प्रसाद द्वितीय कमलेश यादव तृतीय रामू कुमार, 400 मी0 में प्रथम रजनीश यादव द्वितीय पंकज कुमार तृतीय संदीप ठाकुर, 800 मी0 में प्रथम नीतिश यादव द्वितीय विनीत यादव, तृतीय अंकुश यादव रहे। रस्सा कस्सी में पहला मैच विहान विद्यापीठ ए एवं स्टेडियम बी के मध्य खेला गया। जिसमें लगातार 3 सेट में 2-1 राउण्ड में स्टेडियम बी की टीम विजयी रही। दुसरा मैच विहान विद्यापीठ बी एवं स्टेडियम ए के मध्य खेला गया जिसमें विहान विद्यापीठ बी की टीम लगातार दो सेट जीत कर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच स्टेडियम बी एवं विहान विद्यापीठ बी के मध्य खेला गया। जिसमें विहान विद्यापीठ बी की टीम लगातार दो सेट जीत कर सर्वजेता होने का गौरव प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला टग आफ वार एसो0 के सचिव असलम वारसी, वर्किग सचिव समीउल्लाह राजू अखिलेश शर्मा, चिन्टू आदि उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि ई0 अरूण सिंह अध्यक्ष जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, एवं विशिष्ट अतिथि मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिसमें निर्णायक अजय प्रताप साहू उप क्रीड़ा अधिकारी, अजय राज सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक, वालीबाल प्रशिक्षक सचितानन्द राय, फुटबाल प्रशिक्षक मो0 ग्यासूद्दीन, क्रिकेट प्रशिक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय, रहे। संचालन मो0 जावेद अख्तर द्वारा किया गया। जवाहर लाल यादव क्रीड़ाधिकारी के खेल दिवस सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर सभी के प्रति आभार प्रकट किया।



By- Dhiraj Singh

No comments