जिलाधिकारी ने की जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा
बलियाः जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने साफ कहा कि इंटेक से लेकर ओवरहेड टैंक निर्माण व अन्य कार्याें की गुणवत्ता में थोड़ी भी कमी नहीं होनी चाहिए। चेताया कि अगर गुणवत्ता की शिकायत मिली तो जिम्मेदार पर बड़ी कार्रवाई होगी। वित्तीय प्रगति की रिपोर्ट नहीं देने पर जल निगम के एक्सईएन पर नाराजगी भी जताई।
बिजली विभाग को धनराशि भेज देने के बाद भी उससे सम्बन्धित कार्य में देरी पर जिलाधिकारी ने सवाल किया। जल निगम के एक्सईएन को निर्देश दिया कि जिस विभाग से समन्वय बनाना है, उनसे मौखिक वार्ता के साथ पत्राचार भी करें, ताकि विलम्ब होने पर सम्बन्धित की जवाबदेही तय किया जा सके। यह भी कहा कि पाईप डालने के सड़क खोदने के बाद उसको रिपेयर भी समय से कर दें। कार्य में इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि जहां जितने लेवर की आवश्यकता है, उतने रहें। साइट पर निरीक्षण में लेवर क्षमता पर्याप्त मिलनी चाहिए। बैठक में जल जीवन मिशन के नोडल एडीएम राजेश कुमार, तीनों निर्माण कम्पनियों के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
By- Dhiraj Singh
No comments