आधा दर्जन संपर्क मार्गों के क्षतिग्रस्त होने से रेवती बाजार प्रभावित
रेवती (बलिया) नगर क्षेत्र की आधा दर्जन संपर्क मार्गो के खस्ताहाल के चलते आवागमन दुश्वार हो गया है। संपर्क मार्गो पर जगह जगह गड्ढो की भरमार से ई रिक्शा की कौन कहे पैदल आने जाने वाले राहगीर भी आए दिन चोटिल होते रहते हैं। नगर के उत्तर टोला पुल पर से रेवती कुसौरी कला, रेवती कुसौरी कला से हडियाकला, रेवती भटवलिया मार्ग, नगर के बीज गोदाम से जोड़ा पुल तथा गायघाट से अधैला जाने वाले मार्गों के अत्यधिक जर्जर व क्षतिग्रस्त होने से रेवती का बाजार प्रभावित हो रहा है। सड़को की मरम्मत न होने से दियरांचल के लोग रेवती बाजार आने की अपेक्षा सीधे सहतवार, बैरिया व रानीगंज का रूख कर ले रहे हैं। इन संपर्क मार्गो से टीएस बंधा व सरयू नदी के तटवर्ती दर्जनों गांवों के डेढ़ लाख आबादी प्रभावित हैं।
एक सप्ताह पूर्व बीज गोदाम से जोड़ा पुल जाने वाले संपर्क मार्ग पर बाड़ीगढ के समीप सीमेंट लदा ट्रक पलट गया। उसका चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आए दिन ई रिक्शा पलटनें से महिलाएं व बच्चे चोटिल होते रहते हैं।
पुनीत केशरी
No comments