टुल्लू पंप में उतरा करंट,महिला की मौत
➡️ गड़वार क्षेत्र के कुकुरभुक्का (पड़वार ) गांव का मामला
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के कुकुरभुक्का (पड़वार) गांव में पानी के मोटर में करंट उतर जाने के कारण महिला गंभीर रूप से झुलस गई। स्वजनों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। गड़वार थाना क्षेत्र के कुकुरभुक्का (पड़वार ) निवासिनी निधि गोंड (24) पत्नी धर्मेन्द्र गोंड शनिवार की सुबह 9 बजे के करीब घर में लगे टुल्लू पम्प चालू करने गई थी। इसी दौरान मोटर के तार में करंट आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। स्वजनों ने इलाज के लिए उसे तत्काल सीएचसी ले गए,जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान निधि ने दम तोड़ दिया। बताते चले कि तीन वर्ष पूर्व उसकी शादी हुए थी। तीन माह का एक पुत्र है। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पति धर्मेन्द्र गोंड का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments