Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया में बिजली निगम के एमडी की बड़ी कार्रवाई, जाने क्यों दो जेई को किया सस्पेंड



बलिया। पूर्वांचल वितरण निगम, वाराणसी के एमडी शम्भू कुमार ने शनिवार को जिले के बिजली व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं की शिखायत के बाद भी जले ट्रांसफार्मर समय से न बदलने में लापरवाही मिलने पर दो जेई सिविल लाइन वर्कशाप पर तैनात जेई चंदन कुमार व बेल्थरारोड के जेई हरि प्रताप प्रजापति को निलंबित कर दिया।


एमडी ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय, वर्कशाप जायजा लिया। ट्रांसफार्मर निर्माण की गुणवक्ता परखी व आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एक्सईएन व सभी एसडीओ व जेई के साथ बैठक की। सभी को शासन द्वारा निर्धारित शेड्यूल पर बिजली आपूर्ति का निर्देश दिया। फाल्ट होने पर कटौती के समय में मरम्मत का निर्देश दिया, निर्धारित शेड्यूल से कम आपूर्ति या लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एमडी ने बकाया बिजली वसूली बढ़ाने को निर्देशित किया। इस दौरान स्टोर परिसर, सिविल लाइन उपकेंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। सिविल लाइन वर्कशाप का निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद उपभोक्ता की समस्या सुनीं। जले ट्रांसफार्मर को बदलने में घोर लापरवाही व डायरी मेंटेन न होने पर लापरवाह जेई चंदन कुमार को निलंबित कर दिया। निरीक्षण के दौरान आजमगढ़ चीफ राघवेंद्र कुमार, प्रभारी अधीक्षण अभियंता अभिषेक कुमार, तृतीय खंड के अधिशासी अभियंता आरके सिंह, द्वितीय खंड अधिशासी अभियंता नरेंद्र प्रकाश आदि मौजूद रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments