Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रतसर कला निवासी जल निगम के अधिशासी अभियंता की सुल्तानपुर जनपद में पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या के बाद शव पहुंचने पर परिवार में मचा कोहराम, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

 




गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के रतसर नगर पंचायत निवासी जल निगम ( ग्रामीण) सुल्तानपुर जनपद में तैनात  अधिशासी अभियन्ता संतोष कुमार की शनिवार की सुबह  उनके आवास पर ही पीट पीट कर नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा पीएम कराने के बाद अधिशासी अभियन्ता के शव को शनिवार की देर रात में उनके पैतृक निवास रतसर कला वार्ड संख्या दस सरस्वती नगर लाया गया जहां शव को देखते परिजनों सहित नगर वासियों में कोहराम मच गया। पुलिस अधिकारियों सहित तहसीलदार की देख रेख में रात भर शव को रखा गया। वहीं रविवार की सुबह मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर गौरव कुमार, एसडीएम सदर आत्रेय मिश्रा ने स्वजनों से मिल कर शव का अंतिम संस्कार करने को कहा लेकिन परिजन शव का दाह संस्कार करने से मुकरने लगे। परिजनों ने हत्यारों को फांसी,आर्थिक सहयोग के रूप में पांच करोड़ रुपए तथा परिवार को पर्याप्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग को लेकर  जिलाधिकारी बलिया को मौके पर बुलाने पर अड़े रहे। एसडीएम सदर के काफी समझाने बुझाने के बाद परिजन शव के अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इस मौके पर तहसीलदार प्रवीण कुमार सिंह,कानूनगो नंदलाल सिंह तथा गड़वार,सुखपुरा तथा पकड़ी थाने की फोर्स मौके पर मौजूद रही।

--------------------- 

रतसर कला निवासी इंजीनियर की सुल्तानपुर में थी तैनाती :

जल निगम ग्रामीण के एक्सईन संतोष कुमार (52) विनोबापुरी मोहल्ले में किराए के मकान में अकेले रहते थे। वह फरवरी 2023 से यहां तैनात थे। संतोष की पत्नी ममता भी अवर अभियंता है और वह प्रयागराज में लोक निर्माण विभाग में तैनात है। बताया जा रहा है कि हत्या शनिवार की सुबह करीब 8 बजे इसी आवास में की गई। घटना के तत्काल बाद मौके पर पहुंचे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतोष कुमार के हाथ-पैर कुर्सी से बंधे थे। मुंह पर टेप चिपका था। मुंह बन्द होने की वजह से उनकी चीखें भी आसपास कमरों में रहने वाले लोगों को सुनाई नहीं पड़ी। नाक से खून बह रहा था।

--------------------

मृतक के भाई संजय ने दी पुलिस को तहरीर :

मृतक के भाई संजय कुमार की तहरीर पर बिहार निवासी विभागीय सहायक अभियंता अमित समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि अधिशासी अभियंता ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्य करने वाली एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने व इस संबन्ध में 250 पेज की चार्जशीट बनाने की बात कही थी। इसलिए उनकी हत्या की गई


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments