भगवती मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य हुआ प्रारंभ
रेवती (बलिया) नगर के बड़ी बाजार पोखरा पर स्थित शिवाला से सटे भगवती मंदिर का नगर के कपड़ा व्यवसायी शिवजी केशरी के सौजन्य से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होने से लोगों में काफी प्रसन्नता व्याप्त है। बताते चलें कि शिवाला में स्थित शिवलिंग का अभिषेक के पश्चात भक्त जन मां भगवती का दर्शन पूजन करते हैं। छठ पर्व पर बड़ी संख्या में महिलाएं यहां सूर्य देवता को अर्घ्य अर्पित करने आती है। श्री केशरी ने बताया आगे निर्माणधीन शिवाला मंदिर के तैयार होने पर मेरे द्वारा इसमें भव्य मां दुर्गा की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments