Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया लोक सभा का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा : सनातन पाण्डेय

 


गड़वार (बलिया) लोकसभा सांसद सनातन पाण्डेय का जन संवाद कार्यक्रम क्षेत्र के बाराबांध स्थित डीपीएचएस स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया। गुरुवार की देर शाम जन संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने  सांसद जी का भव्य स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन किया। इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए सनातन पाण्डेय ने कहा कि बलिया लोक सभा का कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित नहीं रहेगा। राज्य और केंद्र में सरकार न होने के बावजूद अपने सांसद निधि से हर संभव विकास कार्य कराने का प्रयास करूंगा। कार्यक्रम के संयोजक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने  सांसद जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बाराबांध स्थित जर्जर पुलिया के पुर्निर्माण और रतसर-गड़वार मुख्य सड़क से बाराबांध होते हुए जनऊपुर तक जाने वाली जर्जर सड़क बारे में अपनी बात कही। बताया। इस पर उन्होंने आश्वस्त कराते हुए कहा कि उक्त दोनों कार्यों का प्रस्ताव मेरे द्वारा भेजा जा चुका है। और बहुत जल्द ही कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि बलिया लोक सभा की जनता बड़े ही उम्मीद के साथ इण्डिया गठबंधन के पक्ष मे मतदान करते हुए आपको सांसद चुनने का काम किया है। आपको भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ेगा। पूरा कांग्रेस परिवार आपके साथ हर कदम पर मजबूती के साथ खड़ा मिलेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष चौबे,फेफना विधान सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी जैनेन्द्र पाण्डेय मिंटू, बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र,पूर्व प्रधान नईम अख़्तर,देवकुमार चौबे,प्रधान प्रतिनिधि राजेश राजभर,परमात्मा नन्द प्रसाद, अरविन्द यादव, गंगासागर प्रसाद,  फजले रहमान, नरेन्द्र सिंह, रामानन्द प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, कन्हैया हरिपुरी, हीरा राम,हरिहर प्रसाद,विजय पाण्डेय,हीरा पाण्डेय और सत्यानंद राजभर सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

इसके पूर्व सांसद जी रतसर कला निवासी जल निगम के अधिशासी अभियन्ता सुल्तानपुर में रहे स्व.संतोष कुमार के घर जाकर उनकी हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त किया और परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश पाण्डेय एवं संचालन कन्हैया पाण्डेय ने किया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments