Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के राम बदन भगत ने बागेश्वर सरकार को बताया पाखंडी

 




बलिया। बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री के आयोजनों में पर्ची निकालना और भक्तों की जन्म कुंडली बताने की कार्य पद्धति को बलिया जिले के पकड़ी काली धाम मंदिर के पुजारी राम बदन भगत ने चुनौती दी है।


(वीडियो स्रोत: हिंदुस्तान तक)

 उन्होंने कहा है कि शक्ति के प्रभाव से मां-बहन, बेटी खेलती और प्रदर्शन नहीं करती बल्कि शक्ति की तेज से ही उनकी सारी व्यथा दूर हो जाती है। उन्होंने कहा की दुनिया की पर्ची निकालने वाले धीरेंद्र शास्त्री की पर्ची मां काली की कृपा से मैं निकाल दूंगा। साथ ही कहा कि धीरेंद्र शास्त्री के आयोजनों में धर्म के नाम पर लोगों से पाखंड कराया जाता है और उसमें मां बहन बेटियों को अपमानित किया जाता है। कहा कि कोई भी शक्ति किसी को खेलने पर बाध्य नहीं करती बल्कि उसके संकट का समाधान करती है। पुजारी राम बदन भगत यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से पकड़ी धाम में मां काली के आशीर्वाद से मंदिर का संचालन हो रहा है और यहां कैंसर, एड्स, शुगर सेमत  तमाम लाइलाज बीमारियां मां की कृपा से और उनके द्वारा बताई गई औषधियों के प्रभाव से ठीक होती हैं, यहां आने वाले भक्त मां के दरबार में मत्था टेकते हैं और मां उनकी मुरादे पूरी करती हैं।



डेस्क

No comments