मायके रक्षाबंधन पर जा रही महिला से रेप, आरोपी को पुलिस ने किया इनकाउंटर
फिरोजाबाद : मायके रक्षाबंधन पर जा रही महिला से रेप, आरोपी को पुलिस ने किया इनकाउंटर. फिरोजाबाद पुलिस ने रेप के आरोपी की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भर्ती करवा दिया है.
वहीं घटना के महज 5 घंटे के अंदर पुलिस ने महिला के आरोपी को पकड़ अपने गिरफ्त में ले लिया है. अब उससे पूछताछ कर जेल भेजने की तैयारी पुलिस कर रही है.
मामला थाना पचोखरा के नगला सूरज से जुड़ा हुआ है, जहां एक महिला अकेले रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने मायके जा रही थी, तभी उसे रास्ते मे बंटू नाम के आरोपी ने पकड़ लिया. महिला से मारपीट कर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. फिर महिला को गंभीर अवस्था में छोड़कर फरार हो गया. पुलिस को स्थानीय लोगो ने सूचित किया.
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को रात में अस्पताल में भर्ती करवाया. फिर पुलिस ने मुखविर का जाल फैलाया और आरोपी तक पहुंच गई और थाना पचोखरा पुलिस ने शनिवार की देर रात नगला सूरज के पास मुठभेड़ के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस की मानें तो आरोपी ने मायके जा रही एक महिला को रास्ते में पकड़कर उसके साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था.
जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में लगी गोली
महिला से रेप करने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. आरोपी को पकड़ने के लिए खास प्लान बनाया गया और मुखविर को चारों ओर फैला दिया गया, जब पुलिस आरोपी पुलिस के पास पहुंची तो वह घबराकर पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.
आरोपी के पास से देशी तमंचा बरामद
जमीन पर गिरते ही पुलिस ने रेप के आरोपी को दबोत लिया. फिरोजाबाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और कारतूस बराम किए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है.
डेस्क
No comments