Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीणों की शिकायत पर बाराबांध पहुंचे सीडीपीओ,अपनी देखरेख में लाभार्थियों को पुष्टाहार का कराया वितरण

 


गड़वार (बलिया) बाल विकास और पुष्टाहार विभाग की ओर से राशन नही देने समेत अन्य अनियमितताओं पर गड़वार ब्लाक के सीडीपीओ राहुल कुमार ने बाराबांध की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और रतसर क्षेत्र की सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। वहीं दो अगस्त को ग्राम पंचायत बाराबांध में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों से पुष्टाहार वितरण में धांधली की शिकायत को लेकर चर्चा की थी जिसको सीडीपीओ ने मौके पर निस्तारण करते हुए आश्वस्त किया था कि इस माह का पुष्टाहार अपनी निगरानी में वितरण कराऊंगा। मंगलवार को सीडीपीओ राहुल कुमार,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर,वरिष्ठ लिपिक एवं सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंच कर अपनी देखरेख में ग्राम पंचायत के सभी लाभार्थियों को पुष्टाहार का वितरण कराया। साथ ही सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को निर्देशित किया कि दोबारा शिकायत नही आनी चाहिए,साथ ग्रामीणों को बताया कि अगर पुष्टाहार वितरण में किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो तत्काल हमारे मोबाईल नम्बर पर सूचित करें। शासन के गाइड लाइन के अनुसार ही हर माह वितरण किया जाएगा। इस मौके पर पीसीसी सदस्य कन्हैया पाण्डेय,दुर्गेश यादव,अजय सिंह,राजू यादव, अवधेश प्रसाद, श्रीकान्त यादव, बीर बहादुर के साथ ही दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments