सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जिलाध्यक्षों का किया ऐलान,सुग्रीव राजभर को चौथी बार मिली बलिया की कमान
➡️ रतसर नगर पंचायत में जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
रतसर (बलिया) सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की संस्तुति पर चौथी बार सुग्रीव राजभर के नाम पर विश्वास जताते हुए जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। बुद्धवार को स्थानीय नगर पंचायत स्थित समाजसेवी एवं चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह के आवास पर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर को बुके एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अभी से पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती देने के लिए प्राण प्रण से लग जाए। पार्टी के नेताओं को जिला पंचायत और विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुभासपा गरीबों, वंचितों,पिछड़े, दलित,अल्प संख्यक और पीड़ितों की पार्टी है। इसलिए पार्टी के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाएं। इस अवसर पर सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रतिनिधि पवन सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर, जिला प्रभारी फागू सिंह,राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी पतिराम राजभर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रूद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव शिवेन्द्र बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments