हरिद्वार से देवघर पैदल दंडवत यात्रा को निकले है शिवदयाल राव
रेवती (बलिया) । 3 नवंबर को हरिद्वार से देवघर झारखंड के लिए पैदल दंडवत यात्रा करते हुए शिवदयाल राव 23 अगस्त को रेवती के रास्ते आगे के लिए प्रस्थान किया। नौ माह, सत्रह दिन से उनकी यात्रा का क्रम जारी है। रेवती बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पर पहुंचने पर नगरवासी सुरेंद्र पांडेय द्वारा उन्हें सम्मान पूर्वक जलपान कराने के साथ यात्रा संबंधी सामग्री भेंट की गई। पीछे उनकी देखभाल के लिए उनके छोटे भाई महेश्वर राव भी साथ चल रहे हैं। अपनी यात्रा के संबंध में 72 वर्षीय शिव दयाल ने बताया कि पैदल दंडवत यात्रा करते हुए बीच में किसी गांव, नगर में लोगों के निवेदन पर रात्रि विश्राम के पश्चात उनकी यात्रा का क्रम जारी रहता है। भोजन के रूप सत्तू, चिवड़ा, मूरी जैसे हल्के सात्विक आहार लेता हूं। बताया दृढ़ संकल्प व बाबा भोलेनाथ की कृपा से इतनी लंबी यात्रा पर निकला हूं।
पुनीत केशरी
No comments