Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अधिकारियों की मौजूदगी में होगा पोषाहार वितरण : राहुल कुमार




गड़वार (बलिया) स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बाराबांध में शनिवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ ही सीडीपीओ राहुल कुमार,ग्राम विकास अधिकारी आनंद कुमार राव, तकनीकी सहायक राजेश यादव मौजूद रहे। उपस्थित ग्रामीणों से विकास कार्यों पर बिन्दुवार चर्चा की गई। ग्राम पंचायत के विकास कार्यों पर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया वही पुष्टाहार वितरण में धांधली को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की जिसका मौके पर सीडीपीओ ने निस्तारण करते हुए आश्वस्त किया कि इस माह का पुष्टाहार आएगा तो स्वयं मौजूद रहकर अपनी निगरानी में वितरण कराऊंगा। जिसका ग्रामीणों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। बताते चले कि पुष्टाहार वितरण में धांधली को लेकर दो दिन पूर्व ब्लाक मुख्यालय पर ग्रामीणों ने शिकायत किया था। मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि राजेश राजभर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री,सफाईकर्मी,आशा बहु के साथ ग्राम पंचायत सदस्य मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments