गुरुवार को बाराबांध में होगा सांसद का जन संवाद कार्यक्रम, आम समस्याओं पर भी होगी चर्चा
गड़वार (बलिया) सांसद चुने जाने के बाद बलिया लोक सभा के सांसद सनातन पाण्डेय का जन संवाद कार्यक्रम गुरुवार को क्षेत्र के बाराबाँध स्थित डीपीएचएस स्कूल पर आयोजित किया जाएगा साथ ही जन मानस के आम समस्याओं पर भी चर्चा होगी। कार्यक्रम के संयोजक उत्तर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने बताया कि लोक सभा सांसद चुने जाने के बाद अपने वादे के अनुसार सपा सांसद बलिया लोक सभा क्षेत्र के सभी विधान सभा में जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जन समस्याओं से रूबरू होंगे और उसके समाधान का भी प्रयास करेंगे,उसी परिप्रेक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्रीय लोगों के द्वारा सांसद जी का भव्य स्वागत एवं नागरिक अभिनंदन भी किया जाएगा।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments