Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में डूबा गांव,विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर उपभोक्ताओं ने आंदोलन करने की दी चेतावनी

 






रतसर (बलिया ) विद्युत उपकेन्द्र रतसर क्षेत्र के पूर्वी फीडर के ग्राम सभा जनऊपुर में शुक्रवार की रात ट्रांसफार्मर के फुंक जाने के कारण गांव में विद्युत आपूर्ति बंद है। जिससे 100 से अधिक घरों में बिजली न आने से गर्मी में लोग परेशान हो रहे है। जनऊपुर की आबादी चार हजार के लगभग है। शत प्रतिशत घरों में बिजली के कनेक्शन हैं। गांव में चार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। उनमें सबसे बड़ा ट्रांसफार्मर 100 केवीए का है बाकी अन्य 10 केवीए के हैं। अब 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अधिक भार के कारण फूंक गया है। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नही जा सका है। इस कारण ग्रामीण बिजली न आने से गर्मी के मौसम में खासे परेशान हैं। शनिवार को दर्जनों की संख्या में विद्युत उपकेन्द्र रतसर पहुंच कर आंदोलन करने की चेतावनी दी। बताते चले कि ओवरलोड के चलते बार बार ट्रांसफार्मर जल जाने की शिकायत विभाग में की गई थी। विगत 3 माह पूर्व 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत होकर आ भी गया। ग्रामीणों ने जेई एवं विभाग से 100 केवीए की जगह 250 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलने के लिए उपकेन्द्र पर प्रदर्शन भी किया लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते 250 केवीए का  ट्रांसफार्मर नही बदला जा सका। अवर अभियंता सत्यम गोंड ने कहा कि इस बार 250 केवीए का ट्रांसफार्मर जल्द ही लगा दिया जाएगा।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments