विभिन्न झांकियों से सज धज के गाजा बाजा के साथ रेवती में निकला नाग पंचमी पर ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस
रेवती (बलिया) विभिन्न झांकियों से सज धज कर गाजा बाजा के साथ अपने निर्धारित स्थान उत्तर टोला हनुमान मंदिर अखाड़ा से, अखाड़ा नंबर एक के अखाड़ेदार राजा चौधरी, दो के ओम प्रकाश साहनी, तीन के भोला ओझा ,चार के कौशल तुरहा के अलग अलग नेतृत्व में चार अखाड़ो का नाग पंचमी पर ऐतिहासिक महावीरी झंडा का जुलूस दिन में तीन बजे अपने निर्धारित स्थान उत्तर टोला हनुमान मंदिर से मिलान के साथ मां दुर्गा स्थान, उत्तर टोला पुल पर,बीचलागढ हनुमान चबूतरा, रामलीला मैदान, मौनी बाबा,पावर हाउस, जूनियर हाईस्कूल,बस स्टैंड,थाना , बड़ी बाजार के रास्ते प्रस्थान किया। जुलूस में नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, भाजपा नेता मांडलू सिंह, समाजसेवी पप्पू पांडेय, राजेश गुप्ता, प्रमोद उपाध्याय, सत्यदेव तुरहा आदि मौजूद रहे। शान्ति व्यवस्था के लिए एस डीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी, सीओ बैरिया मु. उस्मान, डेढ़ सेक्शन पीएसी के अलावा रेवती थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह सहित बैरिया के इंस्पेक्टर रामायण सिंह हल्दी,दोकटी दुबहड, सहतवार थाना की पुलिस अलग अलग अखाड़ा में मुस्तैद रहीं।
पुनीत केशरी
No comments