Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

खतरा के लाल निशान से एक मीटर ऊपर है सरयू नदी का जलस्तर

 


रेवती (बलिया) । क्षेत्र के चांदपुर गेज पर खतरा के लाल निशान 58 मीटर से एक मीटर ऊपर सरयू नदी का जलस्तर हो गया है। टीएस बंधा पर नदी का दबाव बढ़ गया। जिसके चलते सिंचाई विभाग काफी एलर्ट है। बंधें की दिन व रात सतत निगरानी की जा रही है। सहायक अभियंता से लेकर अवर अभियंता सभी चांदपुर डाक बंगले में कैम्प कर रहे।  तटवर्ती ग्रामीण भी बंधें के आसन्न खतरे को देखते हुए रतजगा कर रहे। बंधें के उत्तर साईड नवकागांव, देवपुर मठिया,मठनाग गांवों के नदी के अरार से सटी बस्तियों के समीप बाढ़ का पानी पहुंच गया है। बाढ़ के पानी से घिरे बैजनाथ व धूपनाथ के डेरा गांव के लोगों के लिए नाव की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं हो पाई है। दोनों गांवों में पांच दर्जन परिवार व लगभग डेढ़ सौ की आबादी प्रभावित हैं इनका  टीएस बंधा से संपर्क कट गया है।


पुनीत केशरी

No comments