Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अपहरण की गलत सुचना देकर पुलिस को परेशान करने पर जीजा व साले पर मुकदमा दर्ज

 



 मनियर, बलिया। अपहरण की गलत सुचना देने व पुलिस को परेशान करने के मामले में वादी उपनिरीक्षक मनियर मनीष कुमार वरूण की तहरीर पर मामले में संलिप्त युवक व उसके जीजा को गिरफ्तार कर संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कारवाई में जुटी है।

पुलिस से मिली सुचना के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम के ठाटी हरपुर निवासी दुर्गेश यादव पुत्र मकेश्वर यादव ने सोमवार की देर रात डायल 112 पर सुचना दिया कि नकाबपोश बोलोरो सवार करीब 6 की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने जबरन ठाटी पुलिया से मुझे अपहरण कर लिया है। यही सुचना घर के लोगो को भी दी और अपना मोबाइल बंद कर लिया।  अपहरण की सुचना पर मनियर पुलिस व  परीजन पूरी रात परेशान रही। पुलिस अपने लाव लश्कर के साथ युवक के घर पहुंच पूरी वारदात के बारे में विस्तृत जानकारी ली। तो परिजनों ने भी घटना की पुष्टि की। मंगलवार की सुबह युवक के मोबाइल को पुलिस ने  सर्विलांस पर लगाया तो युवक का लोकेशन उसके जीजा उभांव थाना क्षेत्र के अहिरौली ननऊरा गांव निवासी संतोष यादव पुत्र सुबाष यादव के यहां  मिली। पुलिस ने तुरंत युवक के  लोकेशन पर पहुंची। व मौके से युवक व उसके जीजा को थाने लाई। पुलिस की पूछताछ में  सामने आया कि युवक अपने पड़ोस के ही एक विवाहिता से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिसमें प्रेमी का पति रोड़ा बन रहा था। जिसको फंसाने की नियत से युवक व उसके जीजा ने प्रेमी के पति को फंसाने की नियत से अपहरण की योजना बनाई। पुलिस व परीजन  को ग़लत सूचना दी गलत सुचना देकर परेशान करने की नियत पर पुलिस ने संबन्धित धारा में  जीजा व साले पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई में जुटी है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मनियर रत्नेश कुमार दूबे ने बताया कि गलत सूचना देकर पुलिस को परेशान करने के  मामले में युवक व उसके जीजा के उपर संबन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कारवाई की जा रही है।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments