निमिया माई के पुजा के लिए निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
मनियर, बलिया ।हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी कस्बा स्थित निमिया माई के स्थान से उनके पुजा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें हजारो नर नारी हाथ में कलश लेकर माँ के जयकारा लगाते हुए पुरे गांव का भ्रमण किया कलश यात्रा बडी़ बजार के निमिया माई के पुजारी भोलु यादव की देख रेख में निकली जो परशुराम स्थान उतर टोला, क्वापरेटीब बैक, देवापुर ,बस स्टैन्ड ,चांदुपाकड़ होते हुए पुनः निमिया माई के स्थान पर जाकर समाप्त हुई कलश यात्रा मे हाथी, घोडे़, ऊट, बैल गाडी़ ,खच्चर ,व डीजे जुलुश कि शोभा बढा़ रहे थे। हाथ में नर नारी झडा़ पताका व कलशा लेकर कडी़ धुप में पैदल मां का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे । जुलुश में बज रहे डीजे पर बच्चे व जवान डांस ( थिरकते ) रहे । जगह जगह लोग भक्तो को नीबु पानी सर्बत पिला रहे थे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments