Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चोरो द्वारा आये दिन शिक्षा के मंदिर को भी बनाया जा रहा निशाना

 


मनियर, बलिया ।चोरों द्वारा शिक्षा के मंदिर का ताला तोड़कर उपस्थिति रजिस्टर, कक्षा 6 ,7,8 का गाइड व प्रवेश पंजिका को फाड़ डाला गया है।प्रवेश पंजिका में छात्र-छात्राओं का सारा रिकॉर्ड था एवं विद्यालय की मान्यता का मूल कागज सब फाड़कर चोरों द्वारा तीतर बीतर कर दिया गया है । पिडी़त द्वारा दिये गये तहरीर के एक सप्ताह बाद भी कोई कारवाई नही हुई । विद्यालय के प्रबंधक तथा राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ इकाई मनियर के अध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह ने मनियर थाने पर विगत 23 अगस्त को तहरीर दिया है जिसमें विधालय का ताला तोड़कर उसमें रखे मुल रीकार्ड का  चोरी तथा कुछ कागजात को फाड़ दिये जाने का आरोप लगया है । उन्होने विद्यालय के बगल में बसे लोगों के विरुद्ध चोरी का आरोप लगाया है। अपने तहरीर में प्रबंधक ने दर्शाया है कि श्री दयानंद हरिजन बाल विद्या मंदिर निकट बीएसएनल टावर जवाहर सिंह के पोखरा मनियर पूरब टोला में 23 अगस्त  की रात में ऑफिस की कुंडी काटकर अंदर घुसकर चोरों द्वारा छात्र-छात्राओं का उपस्थिति रजिस्टर कक्षा 6 7 8 का गाइड व प्रवेश पंजिका जिसमें छात्राओं का सारा रिकॉर्ड अंकित रहता है तथा विद्यालय की मान्यता का मूल कागज सब फाड़कर तीतर बीतर कर दिया गया है ।इसके 15 रोज पहले विद्यालय का एक हैंडपंप चोर चुरा ले गए हैं। विद्यालय के पास आरोपितों का घर है। तहरीर  में दिए नामजद आरोपी आए दिन विद्यालय में ऐसा काम करते हैं और हमको परेशान करते हैं विगत मार्च माह में 28 3.2024 को भी ताला तोड़कर अग्निशमन यंत्र, एक गमला आदि चोर चुरा ले गए थे। इसके संदर्भ में मैं मनियर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था ।उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि थाना मनियर के पुलिस द्वारा मामले का स्थलीय निरीक्षण किए जाने का केवल आश्वासन दिया जा रहा है ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments