Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वार्षिक पूजनोत्सव : हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया जनऊपुर में मां काली का पूजनोत्सव





गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के जनऊपुर गांव में मां काली का वार्षिक पूजनोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ। परम्परागत तरीके से हुई इस पूजा में गांव के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अहले सुबह से ही मंदिर को धोकर साफ किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ,जो दोपहर बाद तक जारी रहा। मां काली की वार्षिक पूजा में महिलाओं ने अपने-अपने घरों में पकवान बना उसका प्रसाद चढ़ाया। आचार्य पं० राकेश पाण्डेय द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मां काली की पूजा को परम्परागत ढंग से संपन्न कराया गया। इस मौके पर मां काली का विशेष पूजन तथा हवन किया गया। महिलाओं द्वारा भक्ति गीत गाकर पूरे माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। इसके बाद उबलते दूध एवं चावल का प्रसाद चढ़ाकर मां काली से सुख शांति की प्रार्थना की गई। पूजा को लेकर पूरा माहौल मां काली के जयघोष से गुंजायमान हो उठा। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष सावन मास की पूर्णिमा को मां काली की वार्षिक पूजा होती है। इस अवसर मुख्य पुजारी पं० प्रेम नारायन पाण्डेय,अजय पाण्डेय,उमेश चन्द पाण्डेय,पवन पाण्डेय,गोलू, कमलेश पाण्डेय, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रामनाथ, परमेश्वर शर्मा सहित अन्य ग्रामीणों के सहयोग से पूजा संपन्न कराया गया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments