चौकी इंचार्ज ने चलाया सघन चेकिंग अभियान,10 वाहनों का किया चालान
रतसर (बलिया) पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अभियान के क्रम में स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बजरंग चौक पर रविवार को चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बताते चले कि रविवार दोपहर को बजरंग चौक पर सघन वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों का चेकिंग किया गया। वाहन चेकिंग अभियान के अन्तर्गत 10 वाहनों को एमवी एक्ट के तहत चालान किया गया। इस दौरान यातायात के नियमों के बारे में भी बताया गया। हेलमेट,डीएल और गाड़ी के कागजात लेकर चलने के बारे में भी बताया गया। रतसर चौकी प्रभारी के कार्यशैली से क्षेत्रीय जनता काफी प्रभावित है। वहीं चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों की सुरक्षा व सुरक्षित यात्रा से जुड़ा है। चेकिंग के दौरान लोगों को सीट बेल्ट, हेलमेट,संयमित गति से वाहन चलाने,नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे बातों के बारे में जानकारी दी।इस दौरान हेड.कां.नागेन्द्र,कां. विशाल एवं कां. अशोक यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments