Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गुमटी पर गिरा 11000 वोल्टेज का तार, युवक जख्मी

 


मनियर, बलिया ।  क्षेत्र के कस्बा से सटे टी एस बंधे पर देवापुर चौराहे के पास 11000 वोल्टेज का विद्युत तार मंगलवार कि रात करीब आठ बजे  अचानक टूट कर गिर गया। वहां किसी काम से जा रहे युवक विद्युत तार के चपेट में आ गया ।विद्युत तार के करंट से वह उछलकर पानी में जा गिरा जिससे युवक झुलस गया ।  बताया जा रहा है कि जब विद्युत तार टूटा तो उस रास्ते से किसी काम से कृपा शंकर प्रजापति उम्र 30 वर्ष पुत्र तिलक प्रजापति निवासी मनियर बस स्टैंड सरवार ककरघट्टी थाना मनियर जनपद बलिया विद्युत तार के चपेट में आ गया ।उसके बाद वह बगल के गड्ढे में पानी में गिर गया। ट्रिप होकर अचानक विद्युत सप्लाई बंद हो गई तथा किसी तरह से युवक की जान बची। युवक को लेकर लोग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचे जहां मौजूद फार्मासिस्ट ने युवक का इलाज किया। युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


...........................................

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर की दुर्व्यवस्था उस समय दिखता है जब कोई गंभीर अवस्था में स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचता है और वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं रहता ।उसका इलाज फार्मासिस्ट के भरोसे होता है। यहां के प्रभारी दिग्विजय कुमार कभी कभार ही स्वास्थ्य केंद्र पर वह भी दिन मे दिखायी दे देते हैं। रात में तो बिल्कुल नहीं रहते ।उनके विरुद्ध तमाम धरना प्रदर्शन हुआ। यहां तक की विधायक केतकी सिंह ने लिखित शिकायत उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से किया था। उची पकड़ होने के कारण  उक्त डाक्टर साहवान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई।



प्रदीप कुमार तिवारी


No comments