वायरल बुखार से स्वस्थ्य होने के बाद हार्मोनल असन्तुलन के कारण 15 से 20 दिनों तक नही लग रही है भूख, घबराएं नहीं ये करे
बलिया : वायरल बुखार से स्वस्थ्य होने के बाद हार्मोनल असन्तुलन के कारण 15 से 20 दिनों तक पीड़ित को भूख नही लग रही हैं। सही ढंग से खाना नही खाने पर शरीर में पोषक तत्व की कमी हो जा रही है जिससे कमजोरी थकान व पाचन शक्ति का काम होना चिड़चिड़ापन गुस्सा आना और बेचैनी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। संयुक्त राजकीय चिकित्सालय सोनबरसा के चिकित्साधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह के प्रतिदिन 10 से 15 मरीज आ रहे हैं उनके स्वस्थ होने के बाद भी उनको भूख नहीं लग रहा है। डॉ श्रीवास्तव ने बताया हारमोंस हमारे भूख को नियंत्रित करता है ऐसे में हार्मोनल संतुलन भूख न लगने का कारण बनता है इसके अलावा बीमारी तनाव चिंता अवसाद अन्य मानसिक स्थितियां भी भूख कम लगने के कारण बन सकती है। इसमें बुखार के अलावा शारीरिक समस्याएं जैसे थायराइड, मधुमेह, गैस्ट्रो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल के कारण बनते है दवाइयों का सेवन भी भूख न लगने का कारण बनते है। ऐसे भोजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन व फैट के सन्तुलित मात्रा पर ध्यान रखे नियमित व्यायाम करें। धीरे धीरे भोजन के प्रति रुचि बढ़ने लगेगा।
By- Dhiraj Singh
No comments