Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रोजगार मेला में आठ अलग-अलग कंपनियों द्वारा 231 अभ्यर्थी किए गए चयनित

 


 रेवती  (बलिया) । कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट रेवती के परिसर में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क रोजगार मेला एवं स्वास्थ्य शिविर में 450 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस दौरान आठ अलग अलग कंपनियों द्वारा 231छात्र चयनित किए गए। इस अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 350 लोगों का उपचार किया गया। मेला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे ने किया। चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि श्री दूबे सहित सहायक सेवा योजन अधिकारी बलिया विकास कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सियाराम यादव, डा. अजय मिश्रा, जितेन्द्र राय, अरुण प्रकाश,सत्य प्रकाश तिवारी, रामप्रवेश तिवारी ,अभिषेक तिवारी, कौशल कुंवर  द्वारा अलग अलग नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि  ने कहा कि यह मोदी व योगी की डबल इंजन की सरकार है जो ग्राम व नगर पंचायत स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन कर अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। सेवा योजन अधिकारी विकास कुमार ने कहा कि हरेक विधानसभा में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसके पूर्व बैरिया विधान सभा तथा बलिया नगर में रोजगार मेला का आयोजन किया जा चुका है। इसके पूर्व अतिथियों का ट्रस्ट के संरक्षक अभियान तिवारी व सचिव संतोष तिवारी द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा नेता ओम प्रकाश तिवारी, डा बद्रीराज यादव ,मुकेश पांडेय, सभासद अजय वर्मा, गुड्डू तिवारी, थाना के उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला आदि मौजूद रहें।


पुनीत केशरी

No comments