जानें आज दिनाँक 29/09/2024 का पंचांग व राशिफल
🚩🚩 जय माँ ललिते 🚩🚩
⚛️⚛️ 🙏🙏 ⚛️⚛️
🔱🔱जय श्रीमहाकाल🔱🔱
📢 विश्व पुरोहित पंचांग 📢
☸️☸️ अथ पंचांग 🔯🔯
दिनाँक 29/09/2024
🚩 दिन -- रविवार, द्वादशी तिथि, कृष्ण पक्ष, आश्विन मास🚩
🙏गीता का श्लोक 🙏
🕉️ ॐ श्रीपरमात्मने नमः॥ 🕉️
🕉️ अथ प्रथमोऽध्यायः🕉️
🙏🏻 श्री भगवानुवाच 🙏🏻
श्लोक 👉 अवाच्यवादांश्च बहून्वदिष्यन्ति तवाहिताः। निन्दन्तस्तव सामर्थ्यं ततो दुःखतरं नु किम्॥
( गी०/02/36)
अर्थ 👉 तेरे शत्रुलोग तेरी सामर्थ्य की निन्दा करते हुए बहुत-से न कहने योग्य वचन भी कहेंगे। उससे बढ़कर और दुःख की बात क्या होगी?
🕉️ तिथि --द्वादशी 16:50 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
☸️ पक्ष --------- कृष्ण पक्ष
☸️ नक्षत्र --- मघा
अहोरात्र
☸️ करण ---- तैतिल 16:50 तक
☸️करण --- गर 29:57 तक
🕉️ योग ----- साघ्य 24:26 तक तत्पश्चात शुभ
☸️ वार ------ रविवार
☸️मास ------- आश्विन मास
☸️चन्द्र राशि --- सिंह
☸️सूर्य राशि ----- कन्या
☸️ऋतु --------- शरद
☸️आयन --------- दक्षिणायण (उत्तर गोल )
☸️ संवत्सर -------- काल (कालयुक्त )
☸️विक्रम संवत --------2081
☸️शाके --------1946
☸️कलियुगाब्द -------5126
⚛️सूर्योदय का मान लखनऊ⚛️
🕉️सूर्योदय🌞05:58
🕉️ सूर्यास्त 🌕 17:54
☸️दिनमान ------ 11:56
☸️रात्रिमान ---------- 12:04
☸️चन्द्रास्त 🌚-- 16:15 पर
☸चन्द्रोदय🌙---- 27:41 पर
🌷🌷लग्न कन्या 🌷🌷
ग्रह ✡️राशि ✡️अंश ✡️नक्षत्र
सूर्य -- कन्या -- 12:08°-- हस्त
चन्द्र - सिंह -- 00:56°-- मघा
मंगल --- मिथुन -- 19:35°-- आर्द्रा
बुध --- कन्या -- 10:37°-- हस्त
गुरु -- वृष --- 26:57°-- मृगशिरा
शुक्र-- तुला -- 12:58°-- स्वाति
शनि-- कुम्भ --20:17°-- पू०भाद्रपद
राहु --मीन --12:26°-- उ०भाद्रपद
केतु --- कन्या--12:26°-- हस्त
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
राहुकाल ( दोपहर ) 16:24 से 17:54 तक अशुभकारक
यमकाल 11:56 से
13:25 तक अशुकारक
गुलिक काल 14:55 से 16:24 तक शुभकारक
अभिजित मुहूर्त 11:32 से 12:20 तक शुभकारक
♨️♨️ अग्निवास ज्ञान ♨️♨️
27+01+1 = 29 भागे 4 शेष 01 आकाशलोक में हवन के लिए अशुभकारक ❌❌
🔱🔱 शिव वास ज्ञान 🔱🔱
27+27+5= 59 भागे 7 शेष 03 वृषारूढ़ा,,,,,,,शुभकारक ✅✅
✡️✡️ शूल विचार✡️✡️
रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नही करनी चाहिए अगर यात्रा अति आवश्यक हो तो चिरौंजी अथवा ताम्बूल खाकर यात्रा कर सकते हैं, रविवार को पूर्व दिशा की यात्रा शुभकारी होती है। परन्तु गोधूलि बेला में यात्रा नहीं करनी चाहिए।
✡️आज क्या करें न करें ✡️
रविवार को दाढी ,बाल व नाखून नहीं कटवाने चाहिए क्योंकि ये सूर्य देव का दिन होता है,,, ऐसा करने से मृत्यु का कारण होता है । 🌿
🌼🪻 रविवार को तुलसी 🌳 के पौधे को जल देना, स्पर्श करना व उतारना (तोड़ना) नहीं चाहिए,,, रविवार को लाल रंग का साग 🥙 मसूर की दाल व अदरक नहीं खाना चाहिए,,,🌼🪻
🌿 (ब्रह्मवैवर्त पुराण में लेख)
परन्तु जो लोग स्वयं प्रतिदिन दाढ़ी बनाते हैं उन्हें कोई दोष नहीं होता है,, और न ही कोई लाभ या हानि होती है ,,🌿
🌿आज द्वादशी तिथि है और द्वादशी तिथि में पूतिका ( पोय 🌱) नहीं खाना चाहिए इसका सेवन वर्जित है। क्योंकि,,,ऐसा करने से संतान के लिए हानिकारक होता है । 🌿
🌼 गण्ड मूल अहोरात्र 🌼
♨️💢 महालया ( पितृपक्ष ) द्वादशी तिथि की श्राद्ध आज यानि रविवार को 💢♨️
👇 *विशेष जानकारी* 👇
🕉️ पितृ पक्ष में पितृदोष के लिए उपाय व फल 🕉️
जिनकी कुण्डली में पितृदोष है वह पितृपक्ष में एक पीपल का पेड़ लगायें और संकल्प लें इस वृक्ष की सेवा में आजीवन करुँगा और अपने पितरों के नाम से इसकी देख भाल करुँगा।
आज यानि रविवार को द्वादशी की श्राद्ध व तर्पण करने से पितरों के आशीर्वाद से व्यक्ति को धन-संपत्ति अक्षुण्ण रहती है अर्थात् इस जन्म में व अगले जन्म में धन की कमी नहीं होती।
♨️
आज द्वादशी तिथि की श्राद्ध है जो व्यक्ति अपने पितरों की श्राद्ध आज यानि रविवार को करते हैं इस दिन श्राद्ध करने वाले श्राद्धकर्ता प्रचुर अन्न धन को प्राप्त करता है। दान आदि श्रेष्ठ कर्म उसके द्वारा संपन्न किए जाते हैं।
☘️🙏🏻राशि फल☘️🙏🏻
*मेष राशि>>* चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
आज के रोज़ जो भावुक मिज़ाज आप पर छाया हुआ है, उससे निकलने के लिए बीती बातों को दिल से निकाल दीजिए। जिन व्यापारियों के संबंध विदेशों से हैं उन्हें आज धन हानि होने की संभावना है इसलिए आज के दिन सोच समझकर चलें। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था। अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं।
*वृष राशि>>* ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
आज अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। आज के दिन निवेश करने से बचना चाहिए। अगर आप सामाजिक जलसों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे, तो आप अपने संगी-साथियों की फ़ेहरिस्त में इज़ाफ़ा कर सकते हैं। दिन को ख़ास बनाने के लिए स्नेह और उदारता के छोटे-छोटे तोहफ़े लोगों को दें। किसी ऐसे शख़्स का फ़ोन आ सकता है जिससे आप बहुत लंबे समय से बात करना चाहते थे। बहुत-सी पुरानी यादें ताज़ा हो जाएंगी और आप समय में पीछे लौट जाएंगे।
*मिथुन राशि>>* का, की, कु, घ, ड, छ, के, को, हा
आज शान्त और तनाव-रहित रहें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही। कारोबारी में मुनाफ इस राशि के कारोबारियों के लिए आज सुनहरे सपने के सच होने जैसा होगा।
*कर्क राशि>>* ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज अच्छी सेहत के लिए दूर तक पैदल घूमें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें। इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है। परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जाना संभव हैं, परन्तु थकान का अनुभव भी हो सकता है।
*सिंह राशि>>* मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज किसी झगड़ालू इंसान से वाद-विवाद आपका मूड ख़राब कर सकता है। समझदारी से काम लें और अगर संभव हो तो इससे बचें, क्योंकि किसी भी तरह का विवाद आपके लिए मददगार नहीं रहेगा। आज आपको अपनी संतान की वजह से आर्थिक लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। इससे आपको काफी खुशी होगी। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। बातों को सही तरीके से समझने का आज आपको प्रयास करना चाहिए नहीं तो इसकी वजह से आप खाली समय में इन्हीं बातों के बारे में सोचते रहेंगे और अपना समय बर्बाद करेंगे। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, माता के साथ आज आप अच्छा समय बिता सकते हैं, आज वो आपसे आपकी बचपन की बातें शेयर कर सकती हैं।
*कन्या राशि>>* टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज कॉफ़ी पीना छोड़ दें, ख़ास तौर पर दिल के मरीज़। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे। आज अपने विचारों को प्रखर बनाने के लिए आप किसी महान शख्स की जीवन पढ़ सकते हैं।
*तुला राशि>>* तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज आपका ग़ुस्सा राई का पहाड़ बना सकता है, जो आपके परिवार को नाराज़ कर सकता है। वे लोग ख़ुशक़िस्मत हैं जो अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रख सकते हैं। इससे पहले कि आपका ग़ुस्सा आपको ख़त्म करे, आप उसे ख़त्म कर दें। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। माता-पिता के साथ अपनी ख़ुशियाँ साझा करें। उन्हें महसूस करने दें कि आपके लिए उनकी कितनी अहमियत है, इससे उनका अकेलेपन का एहसास अपने आप ख़त्म हो जाएगा। हमारी ज़िंदगी का क्या फ़ायदा, अगर हम एक-दूसरे का जीवन आसान न बना सकें। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है। घर में धार्मिक कार्य हो सकता है लेकिन आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी।
*वृश्चिक राशि>>* तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। वैवाहिक जीवन में चीज़ें हाथ से निकलती हुई मालूम होंगी। अगर आज कुछ ज़्यादा करने को नहीं है तो किसी लाइब्रेरी में समय बिताना एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
*धनु राशि>>* ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे
आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। आज आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है। समय मुफ़्त ज़रूर है पर बेशक़ीमती भी है, इसलिए अपने अधूरे कार्यों को निपटाकर आप आने वाले कल के लिए निश्चिंत हो सकते हैं।
*मकर राशि>>* भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा,गी
आज बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। जो व्यापारी अपने कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर जा रहे हैं वो अपने धन को आज बहुत संभालकर रखें। धन चोरी होने की संभावना है। किसी ऐतिहासिक इमारत के आस-पास सैर-सपाटे की योजना बनाएँ। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों को ज़रूरी ताज़गी मिलेगी। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। प्रेमी को वक्त देने की कोशिश करेंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आ जाने के कारण आप उनको समय दे पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। छात्र जिस विषय में कमजोर हैं उस विषय के बारे में आज अपने गुरु से बात कर सकते हैं। गुरु की सलाह आपको उस विषय की जटिलताओं को समझने में सहायक होगी।
*कुम्भ राशि>>* गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है। चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।
*मीन राशि>>* दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज सेहत अच्छी रहेगी। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। अगर आप जीवनसाथी के अलावा किसी और को अपने ऊपर असर डालने का मौक़ा दे रहे हैं, तो जीवनसाथी की ओर से आपको नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना संभव है। इस सप्ताहांत में आप काफ़ी-कुछ करना चाहते हैं, लेकिन अगर आप काम टालते रहेंगे तो ख़ुद पर ही खीझ पैदा होने लगेगी।
☘️🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻☘️
🕉️ कुण्डली विचार, भविष्य की जानकारी, प्रश्न कुण्डली विचार हेतु सम्पर्क कर सकते हैं
⚛️⚛️⚛️🙏🏻🙏🏻⚛️⚛️⚛️
पंडित महेश मिश्र नैमिष धाम
कर्मकाण्ड मार्तण्ड
मडियाॅव थाने के पीछे सीतापुर रोड लखनऊ
☎️ संपर्क सूत्र
--- 9616515189
---- 8858445389
---- 05223174201
डेस्क
Post Comment
No comments