बैरिया बाजार में 400 केबीए का ट्रांसफार्मर लगने के 4 घण्टे बाद ही जला, ग्रामीण व बाजार के दुकानदार परेशान
बलिया : बैरिया बाजार को विद्युत सप्लाई के लिए लगाया गया 400 केबीए का ट्रांसफार्मर लगने के 4 घंटे बाद ही धुंधु कर जल उठा और एक बार फिर बैरिया में अंधेरे का राज कायम हो गया।
उल्लेखनीय हैं कि चार दिन पूर्व बैरिया बाजार के शीत गृह परिषर में 400 केबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था गुरुवार की शाम दूसरा ट्रांसफार्मर लगा कर विद्युत आपूर्ति शुरू की गई जो लगने के चार के बाद ही जल गया। भीषण उमस व गर्मी के चलते बैरिया लोग परेशान है स्थानीय लोगों ने अधिशासी अभियंता से तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है।
By- Dhiraj Singh
No comments