Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कुष्ठ रोगी खोजी अभियान : 9 दिन में 106 संदिग्ध की हुई जांच,3 में कुष्ठ रोग की हुई पुष्टि





गड़वार (बलिया) कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेरुआरबारी में चलाए जा रहे कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के नवें दिन में 106 संदिग्ध मरीज मिले। इनकी जांच में 3 पीबी कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई है। रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है। ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं एवं वार्डों में आशा, आंगनबाड़ी एवं एक पुरुष सहयोगी घर-घर दस्तक दे रहे है। दो साल से उपर के सभी लोगों का परीक्षण किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० वरुण ज्ञानेश्वर ने बताया कि ब्लाक में 14 दिन चलने वाले अभियान के नौ दिन हो गए हैं। अब तक 91508 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया है। इसमें 3 नए पीबी कुष्ठ रोगियों की पुष्टि की गई है,एवं उनका उपचार उनके नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों पर चल रहा है। ब्लाक में कुल 140 टीमें बनाई गई हैं। 28 पर्यवेक्षक के माध्यम से सुपरविजन कराया जा रहा है। पर्यवेक्षक धनेश पाण्डेय ने बताया कि ब्लाक के सभी ग्रामसभाओं में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के साथ ही कुष्ठ रोग के लक्षण एवं भ्रांतियों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जल्द ही जिले को कुष्ठ रोग मुक्त करते हुए सरकार के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।

*ये है लक्षण*

डा० वरुण ज्ञानेश्वर ने बताया कि त्वचा या शरीर पर कहीं भी फीकें रंग के दाग धब्बे जिनमें आंशिक या पूर्ण रूप से सुन्नपन हो। चिकना चमकता हुआ तैलीय चेहरा या त्वचा,हाथ पैर के तलवे में सुन्नपन, उंगलियों में झनझनाहट,वस्तु को पकड़ने,उठाने में कमजोरी या वस्तुओं का छूट जाना,गर्म ठंढे का एहसास न होना, चलते समय पैरों से जूते या चप्पल का निकल जाना, पैरों को घसीट कर चलना,आंखों को बंद करने में परेशानी,कर्ण पल्लव का मोटा होना या गांठे होना आदि सुन्न बहरी के लक्षण हैं।अगर किसी भी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखाई दे,तो तत्काल इसकी जांच अवश्य कराएं।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments