Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोपाल जी महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

 


 रेवती (बलिया)। गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया । डा. श्रीवास्तव ने हिंदी  के इतिहास को बताते हुए भारतीय संविधान में राजभाषा के रूप में जोड़े जाने और उसे लागू किए जाने पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिक्षाशास्त्री डा. देवेंद्र कुमार यादव द्वारा हिंदी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला ।शिक्षासंकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. सूर्यकांत सावन हिंदी भाषा के वर्तमान परिदृश्य पर हिंदी और संवेदना के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला । हिंदी विभाग के प्रवक्ता निरंकार नाथ पाण्डेय द्वारा वक्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया । इस कार्यक्रम में डॉ दिग्विजय कुमार,डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ ज्ञानेन्द्र वर्मा डॉ उमेश तिवारी, डॉ श्याम नारायण, अजय श्रीवास्तव , सीमांत चौरसिया, सिद्धार्थ पांडेय, आशुतोष पाण्डेय, राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं महाविद्यालय के छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का कुशल संचालन सैन्य विज्ञान के प्रवक्ता डॉ राकेश कुमार द्वारा किया गया ।


पुनीत केशरी

No comments