Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

व्यापार मंडल के प्रतिनिधि मंडल ने अतिक्रमण के संबंध थानाध्यक्ष से भेंट कर दिए सुझाव

 


 रेवती (बलिया) । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष विरेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला से भेंट कर नगर में जाम व अतिक्रमण के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक सुझाव रखा। 

यह तय हुआ कि सितंबर, अक्टूबर माह में पड़ने वाले,तीज, विश्वकर्मा पूजा दशहरा मेला को देखते हुए जरूरत व जगह के स्पेज को देखते हुए दुकानदार एक से दो फुट तक अपने सुविधानुसार बेंच लगा सकते हैं। सड़क के किनारे फल व सब्जी विक्रेताओं से मुख्य मार्ग, तिराहों पर यातायात प्रभावित नही होना चाहिए। मानक के विपरित कार्य या दोषी पाए जाने पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। प्रभारी थानाध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि कस्बा व बाजार आप सभी का है। किसी तरह से ग्राहकों व दुकानदारों में वाद विवाद को लेकर शांति भंग नही होना चाहिये। निर्धारित मानक के संबंध में हुई चर्चा को लाउडस्पीकर से पूरे बाजार में व्यापार मंडल के तरफ एलाउंस करा कर सूचना प्रचारित करा दे। प्रतिनिधि मंडल में जिला मंत्री अनिल कुमार केशरी, उपाध्यक्ष शांतिल गुप्ता, महामंत्री राजेश केशरी गुड्डू, रमेश मणिक आदि शामिल रहे।


पुनीत केशरी

No comments