सरयू नदी के बाढ़ से घिरे गांवों के ग्रामीणों की बढ़ी दुश्वारिया
रेवती (बलिया)। सरयू नदी के तेवर से टीएस बंधा के तटवर्ती बाढ़ के पानी से घिरे गांवों के ग्रामीण काफी बेहाल है।
नवकागांव के पासवान बस्ती, देवपुर मठिया,मठनाग के उत्तर साईड की बस्तिया तक पानी पहुंच गया है। बाढ़ के पानी से पूरी तरह घिरे धूपनाथ व बैजनाथ डेरा गांव के लोगों के द्वार तक तथा घरों में पानी प्रवेश कर जाने उन्हें शौच , भोजन बनाने से लगाए माल मवेशीयों के चारा पानी आदि से संबंधित तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है।
उधर चांदपुर में नदी खतरे के निशान 58 मीटर से सवा मीटर से ऊपर अब भी बढ़ाव पर है। बंधे के आसन्न ख़तरा को देखते हुए तटवर्ती ग्रामीण भी रातजगा कर रहे हैं।
पुनीत केशरी
No comments