पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, दजनों वाहनों का किया चालान
रतसर (बलिया) पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देश पर स्थानीय नगर पंचायत के बजरंग चौक पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दर्जनों वाहनों के चालान काटे। बुधवार को दोपहर बाद थाना प्रभारी गड़वार मूलचंद चौरसिया एवं चौकी प्रभारी अवधेश कुमार की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। कई वाहन चालक रास्ता बदलकर गलियों से निकलते देखे गए। चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों की डिक्की,हेलमेट, डीएल,प्रदुषण, फिटनेस सहित कागजातों की जांच की गई तथा चार पहिया वाहनों की डिक्की की तलाशी भी ली गई। वहीं वाहन के कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर एक दर्जन वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत ई-चालान किया गया। इस मौके पर कां.विशाल गौतम,कां.इमरान, कां.राहुल एवं कां.अशोक कुमार यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments