Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कच्ची शराब पर रोक लगाने के उदेश्य से पुलिस ने ग्रामीणो संग की बैठक

 



 मनियर, बलिया। कच्ची शराब बनाने व तस्करी रोकने मे बदनाम हुई पुलिस इस धन्धे पर रोक लगाने के  उद्देश्य से अब नया हथकन्डा अपनाया । रविवार को ककरघट्टा खास गांव में ग्रामीणो संग बैठक कर इस पर रोक लगाने के लिए पहल करने की अपील ग्रामीणों से की।

थानाध्यक्ष रतनेश दुबे ने कहा कि घाघरा के तटवर्ती गांव में कच्ची शराब बनाने व नदी में नाव के सहारे बिहार में ठिकाने लगाया जाता है। जिसकी शिकायत बार बार मिलती है। क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने व तस्करी रोकने में आप सभी ग्रामीणों का सहयोग की आवश्यकता है। जिससे इस पर लगाम लगाया जा सके। ग्रामीणों को अपने सरकारी मोबाइल नंबर देकर बताया कि इसकी सूचना समय पर उपलब्ध कराएं। पुलिस त्वरित कारवाई के तैयार रहेगी। थानाध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा कि इस धंधे में यदि कोई भी लिप्त पाया जाता है तो उसके  विरूद्ध सख्त कारवाई की जाएगी। बैठक में ककरघट्टा खास प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र यादव, पटखौली पूरब प्रधान प्रतिनिधि सदन यादव, विनोद यादव, रामाधार यादव, विरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान रमाशंकर यादव, बिक्रमा यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।इस संबन्ध में पुछे जाने पर थानाध्यक्ष रतनेश दुबे ने बताया कि कच्ची दारू बनाने व सप्लाई देने वालो पर रोक लगाने के लिए ककरघट्टा मे ग्रामीणो संग बैठक कि गयी थी ।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments