Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

मनियर कस्बा में पानी निकासी कि समस्या व जन सुचना के तहत चार बिंदुओं पर मांगी जानकारी

 



मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर के वार्ड न० 14 में पानी निकासी के सवालों व मांगों को लेकर माले कार्यकर्ताओ ने अधिशासी अधिकारी मनियर मनोज कुमार पाण्डेय को सौपा । ज्ञापन में दर्शाया है कि नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 (छोटकी पटखौली) में  पानी का निकास न होने के वजह से बस्ती के लोग नरकीय जीवन जीने को है मजबूर । बस्ती से पानी के निकास के लिए जो नाला बना है दरअसल आधा अधुरा नाले के निर्माण के कारण नाले का सारा पानी नाले में ही जाम हो जा रहा है वो इसलिए कि पानी के निकास का साधन ही नही है जिसके वजह से नाले का पानी ओभर होकर सड़क भी नाले में तब्दील हो गया है ओर नाले का गन्दा पानी घरों में भी जा रहा हैआदर्श नगर पंचायत मनियर के ई ओ से बिनय कुमार उर्फ मीटर सिंह ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005की भाग6(1)के तहत 4 निम्न बिंदुओं की मांग किया जिसमें 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक का आउटसोर्सिंग का टेंडर किन ठेकेदारों से कराया गया जिनका नाम पता और स्वीकृति दर का उल्लेख और अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक आउटसोर्सिंग के अंतर्गत कितने कर्मचारियों का  वेतन की मांग व सूची का विवरण और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का नाम, पदनाम व भुगतान किया गया वेतन माह का विवरण का भी मांग किया गया है।फर्म ठेकेदार द्वारा दिसंबर 2023 से मार्च 2024 तक का दिया गया मस्टरोल चार्ट सीट की  मांग किया। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से भाकपा-माले के नेता बशिष्ठ राजभर, बसंत कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार और परिवर्तन यूथ के संयोजक बिनय सिंह उर्फ मीटर सिंह के अलावा मनियर छोटकी पटखौली के नन्द कुमार राजभर, रामप्रवेश मिस्त्री, बलिराम प्रजापति, विजय प्रजापति, विरेन्द्र तुरहा आदि लोग रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments