त्रिकालपुर गांव के पंचायत भवन पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा किया गया ताला बन्द, प्रधान प्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
गड़वार (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के त्रिकालपुर गांव के पंचायत भवन में एक अलग से ताला गांव के एक व्यक्ति द्वारा मंगलवार की सुबह बंद कर दिया गया।जिसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह ने स्थानीय थाने पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ताला खुलवाने के बाद व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। विकासखंड गड़वार क्षेत्र के त्रिकालपुर पंचायत भवन में मंगलवार की सुबह ताला मार दिया गया। जिसकी लिखित तहरीर प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु सिंह ने पुलिस को देकर कहा कि आए दिन गांव के ही शिवनाथ राम द्वारा गांव सभा के विकास कार्यों समेत अन्य मामलों को लेकर उलझाया जाता है। तब तक मंगलवार की सुबह पंचायत भवन में एक अलग से ताला लगा दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवनाथ राम को हिरासत में लेकर थाने पर पूछ ताछ कर रही है। उधर पंचायत भवन में तालाबंदी को लेकर ग्राम वासियों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मूलचंद चौरसिया से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है और जो व्यक्ति ताला बन्द किया था। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments