विश्व फिजियोथैरेपी दिवस : शरीर के दर्द समेत स्वस्थ रहने के लिए फिजियोथैरेपी जरूरी : डा० अभिनव
गड़वार (बलिया) विश्व फिजियोथैरेपी दिवस के मौके पर दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें जोड़ों का दर्द, स्लिप डिस्क,साइटिका, फ्रेक्चर व सर्जरी के बाद जकड़न, चेहरे पर लकवा, गठिया सहित विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के लिए लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया। इस दौरान डा०अभिनव सिंह ने बताया कि आरोग्यम फिजियो एण्ड रिहैब क्लिनिक (पिडियाट्रिक, स्पोर्ट्स एण्ड न्यूरो रिहैब क्लिनिक) सेंटर रतसर दक्षिण चट्टी अकटहीं मंदिर के सामने आयोजित किया गया था। इसके तहत शनिवार एवं रविवार को 107 मरीजों ने पहुंचकर जांच-उपचार कराया। उन्होंने कैंप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न प्रकार की बीमारियों के उपचार के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वह सही समय पर उपचार प्राप्त कर स्वस्थ रह सके। इसी उद्देश्य को लेकर इस स्वास्थ्य शिविर को लगाया गया है। डा० अनूप कुमार ने कहा कि फिजियोथैरेपी विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से राहत प्रदान करती है और इसके लिए दवाओं की आवश्यकता नहीं होती। फिजियोथैरेपी से न केवल शरीर की अकड़क दूर होती है बल्कि शरीर में लचीलापन भी बना रहता है। इस अवसर पर डा० ओमप्रकाश, मिथिलेश पाण्डेय, देवानंद पाण्डेय, बब्बन जी, रविशंकर सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments