Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हिन्दी दिवस पर बच्चो ने किया बालकवी सम्मेलन

  




मनियर, बलिया । हिन्दी दिवस के अवसर पर आर एम सन् सिटी पाब्लिक स्कूल पिलुई मनियर के प्रागण में स्कूल द्वारा बालकवी सम्मेलन का आयोजन किया गया। बालकवी सम्मेलन के बतौर मुख्य अतिथी मनियर इण्टर कालेज के हिन्दी अध्यापक व पूर्व प्रधानाचार्य पवन कुमार सिंह व विशिष्ठ अतिथी पारस नाथ तिवारी नें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि सुरूआत करायी। स्कूल के प्रबन्धक ने राजेश सोनी ने अतिथियो को माला पहनाकर स्वागत किया ।अतिथियो ने हिन्दी दिवस कबसे और क्यो मनाया जाता है पर विधिवत प्रकाश डाला। तत्पश्चात बालकवी सम्मेलन में भाग लिए स्कूल के बच्चो ने एक से बढ़कर एक कबिता सुनाकर मन मोह लिया बाल कवियों में नैना सिंह ने अपनी कविता वाह रे बेटा तेरी हद हो गई, पार्थ गुप्ता ने बढ़ती हुई गर्मी पर, श्रेया वर्मा ने जीवन की समस्या व  जिंदगी पर, शुभम सैनी ने विलुप्त होती जा रही हिन्दी पर जागो हिंदवासी, दिव्या प्रजापति ने कन्यादान पर ,अनुष्का सिंह ने हम हिंदी बोलने में शर्म आता  हैं, पारो यादव ने अंग्रेजी से हिन्दी को रखना संभाल के ,शुभम चौहान ने एक बार हिन्दी का मौका दे दो, सुमित गिरी ने समय का महत्व पर ,सृष्टि चौहान ने हिन्दी विषय का बोझ पर ,संध्या यादव ने किताबें कुछ बोलती हैं आदि कविताओं को सुनाकर सबसे तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । कार्यक्रम मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक राजेश सोनी, प्रधानाचार्य राज नारायण शर्मा छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए पुरस्कृत किया रामानंद यादव  ने संचालन किया समस्त शिक्षा गणों ने बच्चों की प्रतिभाओं को निखारते हुए उनका मार्गदर्शन किया।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments