द होराइजन स्कूल की टीम सीबीएसई क्लस्टर के लिए सुल्तानपुर हुई रवाना
गड़वार (बलिया) सीबीएसई क्लस्टर (प्रयागराज जोन) के द्वारा 28 से 30 सितंबर 2024 तक होने वाली फुटबाल क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन इंदोरमा पब्लिक स्कूल जगदीशपुर (सुल्तानपुर) में आयोजित किया गया है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए द होराइजन स्कूल गड़वार,बलिया की फुटबाल टीम रवाना हुई। 15 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ी अनुराग,शत्रुघ्न, अमित यादव,आदित्य,दिव्यांश, प्रियांशु,आशुतोष,रोशन, शिवम,चंदन यादव,यश पासवान,आदर्श,अंशुमन सोनी,आदित्य राज आदि शामिल है इस टीम के कोच अशफाक,मैनेजर अभिषेक तिवारी जी है।
इन सभी खिलाड़ियों कों विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मैनेजर मनोज सिंह जी ने अच्छे प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनायें दीं।
इसकी जानकारी विद्यालय के खेल प्रशिक्षक एल.बी रावत ने स्कूल फूटबाल टीम को शुभकामनाएं देते हुए विदा किए।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
Post Comment
No comments