पत्रकार को पितृ शोक
मनियर, बलिया ।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद और बांसडीह तहसील अध्यक्ष सरफराज अहमद थाना मनियर के रामपुर दक्षिण निवासी के पिता जी के इंतकाल की खबर सुनकर जनपद व क्षेत्र के लोगो को उनके दरवाजे पर आना जाना लगा रहा। बताया जाता है कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद और बांसडीह तहसील अध्यक्ष मु० सरफराज के पिता शेख ऐनुद्दीन 80 वर्ष का इंतकाल की मंगलवार कि शाम हो गया खबर सुनकर जनपद व क्षेत्र के लोगो ने उनके दरवाजे पर पहुच कर उनके परिवार वालो को अल्लाह ताला सब्र दे रहे थे ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments