पुलिस के अतिक्रमण हटाओ अभियान से रेवती बाजार में मचा हड़कंप
रेवती (बलिया) । पुलिस के अतिक्रमण हटाओ अभियान से बुधवार को दिन में अफरातफरी का माहौल रहा। अचानक पुलिस फोर्स के बाजार में पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जैसे तैसे दुकानदार अपने दुकान के आगे लगे चौकी व बेंच हटाने लगे। पुलिस अभियान के चलते बड़ी बाजार से सब्जी मंडी के रास्ते बीज गोदाम,काली माता रोड, मठिया बाजार से पूरा अतिक्रमण साफ हो गया।
बताते चलें कि नगर के एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण के संबंध में मुख्यमंत्री के पोर्टल पर ट्वीट किया गया था। बुधवार को सुबह ट्रक के बाजार से गन्तव्य को जाने को लेकर एक दुकानदार से विवाद हो। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। आए दिन जाम की समस्या को देखते थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला के नेतृत्व में एस आई लालमणि, आशुतोष,वीर प्रताप, संत राम, स्वंतत्र गुप्ता आदि द्वारा लगभग 100 दुकानदारों का 290 के तहत चालान किया गया। आधा दर्जन वाहन भी चालान किया गया।
पुनीत केशरी
No comments