डाकघर में आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही का आरोप
मनियर, बलिया । डाकघर में आधार कार्ड बनाने के लिए मनमानी पैसा लेने को लेकर लग रहे आरोप पर आए दिन विवाद हो रहा है। डाकघर के बाहर आधार कार्ड बनाने का शुल्क का वोर्ड भी नहीं लगाया गया है। जिसको लेकर गांव की गरीब जनता का शोषण कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
ग्रामीणों की मानें तो नया आधार कार्ड बनाने या संशोधन कराने के लिए कर्मचारियों द्वारा 150 रूपए लिया जा रहा है।
शनिवार को डाकघर में ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम निवासी दिनेश राजभर की पत्नी दीपा देवी जब डाकघर में आधार कार्ड संशोधन कराने पहुंची तो मौजूद कर्मचारी ने 150 रूपए की मांग कर दी। पैसा नहीं ले जाने के चलते उन्होंने अपने प्रधान अशोक पाठक से शिकायत की। प्रधान द्वारा डाकघर में पहुंच कर कम्प्यूटर पर कार्य कर रहे कर्मचारी से पूछा तो बताया कि आधार कार्ड का कोई कार्य कराने पर 150 रूपए लगता है।
इस संबंध में उप डाकपाल नंदलाल प्रसाद ने बताया कि नया आधार बनाने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। आधार अपडेट पर एक सौ रुपए लगता है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments