ब्लड कैंसर से जूझ बच्ची को मां काली के पुजारी ने दिया नया जीवन
बलिया। वैसे तो पकड़ी के काली धाम मंदिर में रोज आस्थावान भक्तों के असाध्य रोगों का निदान मां काली की कृपा से होता है, लेकिन एक महिला की कहानी ने यह प्रमाणित कर दिया कि आज भी देवी शक्ति के आगे मेडिकल साइंस भी फेल है।
अपना दुखड़ा सुनाते हुए रीना देवी पत्नी मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि उसके देवर मंटू की बेटी को ब्लड कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी में जकड़ लिया था। बच्ची के इलाज के लिए वह अलग-अलग अस्पतालों का चक्कर लगा रही थी, लेकिन कोई लाभ नहीं हो रहा था। चिकित्सक उसे चंद दिनों का मेहमान बता रहे थे। इसी दौरान उनके एक पड़ोसी ने पकड़ी धाम स्थित मां काली की महिमा के बारे में बताया और बच्ची को वहां लेकर चलने की सलाह दी। रीना बताती है कि परिजनों की मदद से बच्ची को लेकर शनिवार को हम लोग मां काली के दरबार में आए। उस समय पुजारी राम बदन भगत मंदिर प्रांगण में मां के नाम का का हवन कर रहे थे। इसके उपरांत पुजारी ने बच्ची के ऊपर जल छिड़का, जिससे वह उठकर बैठ गई। तब हम लोग उसे मां का प्रसाद दिए। जिसके सेवन से वह स्वस्थ हो गई। यह देख घर परिवार समेत पास पड़ोस के लोग भी हैरत में पड़ गए कि जो बच्ची यहां से लेट कर मंदिर गई थी, वह कैसे अपने पैरों पर चलकर घर वापस लौटी है। रीना ने बताया कि यह मां काली के आशीर्वाद का चमत्कार है।
डेस्क
No comments