निर्माणधीन पुलिया के छत की ढलाई नही होने से दियरांचल के ग्रामीणों का टीएस बंधा से कटा संपर्क
रेवती (बलिया)। टीएस बंधा के वशिष्ठनगर प्लांट ढाला से वशिष्ठनगर, गोपालनगर जाने वाले संपर्क मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया के छत की ढलाई नही होने से सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के चलते दियरांचल के ग्रामीणों का संपर्क बंधे से कट गया है।
आठ महिने पूर्व पुलिया का पाया खड़ा हो गया है किन्तु ऊपर छत की ढलाई नही हो पाई है। इस संपर्क मार्ग से धूपनाथ, बैजनाथ के डेरा, वशिष्ठनगर, गोपालनगर दियरांचल के लोग रेवती बाजार,थाना सहित ब्लाक मुख्यालय आते जाते हैं। नदी के बढ़ाव के चलते 6 किलों मीटर गोपालनगर की दूरी तय करने के लिए सुरेमनपुर होकर 18 किलो मीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जिला पंचायत के सदस्य प्रतिनिधि राजकिशोर यादव ने दियरांचल की लाईफ लाईन कही जाने वाले संपर्क के निर्माणधीन पुलिया के छत की ढलाई का कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग शासन प्रशासन से की है।
पुनीत केशरी
No comments