संस्कृत,संस्कृति एवं संस्कार को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत संभाषण शिविर का हुआ आयोजन
रतसड़, बलिया : उदित नारायण ऋषभ बालिका इंटर कालेज सीताकुंड में सोमवार को दस दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पाण्डेय की अध्यक्षता में हुआ। आचार्य अभिषेक पाण्डेय शिविर चालक द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस शिविर में 20 घंटे में विद्यार्थी संस्कृत बोलना सीखेंगे। प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर पाण्डेय ने कहा कि संस्कृत,संस्कृति एवं संस्कार को बढ़ावा देने के लिए लगातार दस दिन तक विद्यालय में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह समय की मांग भी है। और सभी विद्यार्थी शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने संस्कृत संभाषण के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश भी डाला। संस्कृत भारती के गोरक्ष प्रान्त के सह प्रान्त मंत्री नागेश दुबे ने कहा कि संस्कृत संभाषण कार्यक्रम के आयोजन से संस्कृत भाषा को आम जन तक पहुंचाने में सहायता मिलेगी। इससे संस्कृत भाषा का प्रचार-प्रसार भी होगा। उन्होंने बताया कि संस्कृत के अध्ययन- अध्यापन से प्राचीन संस्कृति को भी जानने का अवसर मिलेगा। विकास खण्ड संयोजक अभिषेक पाण्डेय ने विद्यार्थियों को शिविर गीत के साथ पाठ्य बिन्दुओं को पढ़ाकर संस्कृत में बोलने का अभ्यास करवाया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृत भाषा सभी भाषाओं की जननी है। इससे हम सभी भाषाओं को आसानी से समझ सकते है। उन्होंने बताया कि इस समय हमारे संस्कृत भारती संगठन की तरफ से 12 विस्तारक अलग-अलग जिलों में जाकर शिविर का आयोजन कर रहे है। जिसमें से उदित नारायण ऋषभ बालिका इण्टर कालेज एक है। उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य मात्र 20 घंटों में संस्कृत बोलना सिखाना है, जिसमें संभाषण शिविर,बाल केन्द्र आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पियुष गुप्ता,कुंदन खरवार,रोशन पाण्डेय,मृत्युंजय चौबे,अवनीश पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments