देवपुर मठिया रेगुलेटर से सरयू नदी के पानी के रिसाव से बंधे के दखिन साईड कृषि योग्य भूमि में फैला पानी
रेवती(बलिया) टीएस बंधा के उत्तर साईड फ्लड जोन में स्थित नवकागांव, देवपुर मठिया,मठनाग, बैजनाथ, धूपनाथ के डेरा गांव के समीप सरयू नदी का पानी पहुंच गया है। वही जलस्तर के घटाव बढ़ाव के बीच क़ृषि योग्य सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि बाढ़ के पानी में डूबने से धान, मक्का, परवल के खेत नष्ट होने के कगार पर है। वही बंधें के दखिन साईड देवपुर मठिया स्थित रेगुलेटर से सरयू नदी के पानी के रिसाव से बघमरिया, भाखर, दलछपरा, श्रीनगर,नौवाबारा आदि गांवों के सैकड़ों एकड़ कृषि योग्य भूमि जल जमाव से डूब गई है।
सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से पूर्व रेगुलेटर का फाटक सिंचाई विभाग के द्वारा बंद कर दिया जाता है।
बावजूद नदी के बढ़ाव होने पर महिनों रेगुलेटर के फाटक से चार ट्यूबबेल के पानी जैसा रिसाव शुरू हो जाता है। इस पानी को सूखने में महिनों लग जाते हैं। बघमरिया, भाखर नाला व जमुना ड्रेन से सटे खेत पानी में डूब जाता है। बाढ़ के दिनों तथा जलस्तर बढने पर सिंचाई विभाग रिसाव को रोकने में सर्वथा लाचार साबित होता है।
पुनीत केशरी
No comments