प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संजय तिवारी के पिता का निधन
मनियर, बलिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात डाक्टर संजय तिवारी के पिता बलभद्र तिवारी 91 वर्ष का निधन सोमवार की सुबह 4:00 बजे भोर में हो गया ।उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सरजु नदी के पावन तट पर बने अंत्येष्टि स्थल मनियर पर शाम को हुआ। मुखाग्नि छोटे पुत्र धनंजय तिवारी ने दिया ।उनके तीन पुत्रों में बड़े पुत्र गोपाल तिवारी का निधन पहले ही हो चुका है। शेष दो पुत्र डॉक्टर संजय तिवारी व धनंजय तिवारी तथा स्वर्गीय गोपाल तिवारी के पुत्रों सहित पूरा परिवार छोड़कर चल बसे। उनके निधन पर नगर पंचायत मनियर के लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments