दो महिने में ही शुलभ शौचालय का दरवाजा गया उखड़, सड़क के किनारे शौच करने को विवश है ग्रामीण
रेवती (बलिया) । रेवती ब्लाक का रेखहा नूरपुर ग्राम पंचायत कागज में ओएफडी है किन्तु ग्राम पंचायत में बंद पड़ी सुलभ शौचालय ओएफडी की सच्चाई उजागर कर रहीं हैं।
वर्ष 2022 - 23 में चार लाख, साठ हजार की लागत से शौचालय का निर्माण पर खर्च किए गए । कागज का कोरम पूरा कर इसका भुगतान भी हो गया। किन्तु दो माह के बाद ही अंदर का फाटक टूट गया। शौचालय के अंदर हैन्डिल विहिन हैन्ड पम्प है। किन्तु मोटर व छत पर टंकी की कौन कहे इस समय टोटी तक नहीं है। शौचालय की तरफ जाने वाले मार्ग पर उगे डिस्को घास व घर पतवार की साफ सफाई भी नही हो रही है।
ग्रामीण सड़क व खेत में शौच करने के लिए विवश हैं। इस संबंध में बीडीओ शकील अहमद ने बताया कि बीते माह ग्राम प्रधान व सचिव से मामले के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस संदर्भ में अभी जबाब नहीं आया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुनः जवाब मांग रिमाइडिंग की जाएगी। उचित जवाब नही मिलने पर सख्त विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments