कोचिंग पढ़ कर बाहर निकले छात्र ने मोबाइल छिने जाने का पुलिस को दिया तहरीर
रेवती (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के रतिछपरा जमधरवा गांव निवासी कक्षा 9 के 14 वर्षीय छात्र हनुमंत यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चार लड़को ने मेरे साथ मारपीट कर मोबाइल छिन लिया।
तहरीर में उल्लेख किया है कि गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे रेवती कस्बा के बीज गोदाम स्थित एक कोचिंग सेंटर से पढ़ कर बाहर निकला था। उक्त चारो लड़को ने घेर लिया तथा पैसे की मांग किया। जब मैने नही दिया तो मारपीट कर मेरा मोबाइल छिन लिए। पुलिस का कहना है कि जांचोपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
पुनीत केशरी
No comments