शिक्षक दिवस: गुरु का महत्व भगवान से भी उपर दिया गया है :मनोज कुमार सिंह
गड़वार (बलिया) द होराइजन स्कूल त्रिकालपुर गड़वार में गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्रों ने एक दिन का शिक्षक बनकर पठन-पाठन का कार्य संभाला तथा सुचारू रूप से विद्यालय को संचालित किया। इस कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रबन्धक मनोज कुमार सिंह जी रहे, तथा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक दिवस हमारे शिक्षकों की शिक्षा में योगदान के लिए याद किया जाता है शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य है कि शिक्षकों की सराहना करना शिक्षक हमारे जीवन को आकार देने और बेहतर जीवन को सुदृण रूप से अच्छा बनाना और बेहतर भविष्य का निर्माण करते हैं शिक्षक हमें सीखने,बढ़ने और अपने-अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं इसलिए गुरु का महत्व भगवान से भी ऊपर दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरकारी प्रधानाचार्य सेवानिवृत्ति हुए उनको विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.सिंह ने सभी अतिथियों को बुके अंग वस्त्रम से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सारे शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments